US-China war, Nope!!

Prediction what two giants are thinking to fight or not?

Jan 31, 2023 - 01:32
Jan 31, 2023 - 01:44
 0  28
US-China war, Nope!!
मैं इन दिनों इतना व्यस्त होता हूँ कि पता ही नहीं चलता कि कब सप्ताह की शुरुआत हुई और कब खत्म। आज रविवार है। घर शांत है। कहीं कोई हलचल नहीं हो रही। सुबह हो चुकी है। जरा देखूं कि कितना समय हुआ है, सोचते हुए मैंने आलस के मजे में बस एक आंख खोली और घड़ी देख कर फिर सुस्ताने लगा मानो अभी सुबह हुआ ही न हो। 
कुछ पल उंघने के बाद मन ही मन सोच रहा हूँ कि अब तो सात बज ही गए होंगे तो उठ जाना चाहिए। मैंने करवट बदली, आदतन फोन हाथ में लिए-लिए ही दैविय प्रतिमाओं को प्रेम प्रणामी करने लगा। 
शीघ्र ही मेरी उंगलियां जी मेल, व्हाट्सअप, देशबुक्स, ट्रूमन की सेल्स हिस्ट्री, पेपल और स्क्वेयर पेमेंट पोर्ट और बैंकों की ताकझांक करते हुए टेक्स्ट मैसेज और तब जाकर यूट्यूब पर थिरकने लगी। 
हम्म्म
..तो पाकिस्तानियों का सचमुच बाजा बजा पड़ा है। पर, खाने पीने की कमी के बीच त्राहिमाम मचा हुआ है तो वे लोग इतने हट्टे-कट्टे, अच्छी पोशाक में और हलचल भरे बाजार में खड़े भी कैसे हैं भाई? 
अच्छा अच्छा, पाकिस्तान दुनियां का सबसे बड़ा डंप मार्केट जो है सो हम अमेरिकियों का बदला हुआ कपड़ा पहन कर वे खूब चमकते हैं। 
क्या बात है स्सालों? याद है न कि किसी पाकिस्तानी यूट्यूबर ने पूछा था कि आखिर ऐसी कौन सी चीज है जिसमें पाकिस्तानी सारी दुनियां से आगे हैं। उसका जबाव आज की सुबह मिला है। 
पाकिस्तानी बेशर्मी करने में दुनियां में सबसे अव्वल हैं। 
गदहे, बकरियां और भैसों के तबेले बेच कर देश को अपने पैरों पर खड़ा करने की मशक्कत के बाद उन्होंने विदेशों से डम्प किए हुए कपड़ों को पहन कर अपनी बची खुची इज्जत बचाई तो है पर शीघ्र ही सुनने में आने लगा कि उन्होंने अपनी बहन-बेटियों को चीनियों के हाथों बेचने का भी धंधा चला रखा है। वाह भई वाह, क्या कहने मूर्खों? 
उन्हें कोई क्यूं नहीं समझाता कि अपने घर चले आओ तो सब ठीक हो जाएगा। घर मतलब भारत, भारत मतलब हिन्दूत्व, --को स्वीकार लो जैसे कि तुम्हारे पुरखे थे तो स्स्स्सञ्ब ठीक होने लगेगा। वर्ना स्स्स्सञ्ब से कूटे जाने के लिए तैयार रहो। 
Hmmmm 
 
...तो ये क्या कहा जनाबे आली जो बेदम अंकल ने कि सन २०२५ तक अमेरिका चीन युद्ध होकर रहेगा। 
 
"Really uncle?" I teased him. 
 
इसकी जगह यह भी तो कह सकते थे चचा कि २०२५ तक होने वाले अमेरिकी-चीनी युद्ध को देखने के लिए भगवान का शुक्र है कि जो बेडम नहीं रहेगा।
 
But, are you really serious? 
 
"NOPE"
पर, ये लोग लड़ेंगे क्यूं? ये तो बताते। मैं फिर बुदबुदा पड़ा।
अरे क्या मतलब? चचा बेडम ने कहा है। सुना नहीं?
"कोई युद्ध नहीं होने वाला। इन दोनों बुड्ढों में बस इसी बात की होड़ लगी है।"
कौन दो बुड्ढे? ...तुम किसकी बातें कर रहे हो?
"I am talking about Trump and Biden."
ओके, तो क्या कहा आपने कि कोई युद्ध नहीं होने वाला है। यह बस इन दोनों बुड्ढों की बेवजह की आपसी होड़ है। 
 
Sounds logical. 
 
But Really?
"Yes, they are stupid. America-China are friends inside. This is a Dhammic arrangement where they get played out with me. Who knows why we take Russia as our common enemy? Because of Dhamma only."
"The Russian dream of dominance is governed by Dhamma for no use or chance to get up against Pop. Who knows this eternal fact? Once Russia will give up this hidden agenda, everything will be alright."
"But No, Dhamma will not let him break this dream."
"My agent in the west falsely dared not to ask them: why are you so big to scare your little neighbors, Russia? And If this is not true then why are Russians not adopted in the west?"
"Because Dhamma guides them to stay away from me and keep helping Iran or any others who are struggling to survive against my agent world. China-Japan-India all are in the same row. If there was no nuclear weapon in the world, all of them would have fought hundreds of wars yet. But in the nuclear age they know that they cannot fight like before but they can keep threatening each other though, --with a real show business to find some fools to buy their arms too."
Hold on. You confused me. You said something about POPE of Vatican. Right?
"Yeah, I said so. Better you read history."  
उसके यह कहते ही मेरे चारों ओर एक सन्नाटा सा छा गया, --कि तभी मेरा फोन भी बज उठा। इसका बज्जर इतना तीखा तो मैंने कभी महसूस ही नहीं किया था। अरे ये तो टू मच है। बंद करो इसे। तो हां भई डेविल, क्या कहा आपने कि पोप ने क्या किया।
तो मतलब कि वो जा चुका था।  देखूं कि किस कमबख्त ने इतनी सुबह फोन करने की कोशिश की।

Unknown

Really?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow